बलरामपुर

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से मध्याह्न भोजन खाने कक्षा से निकले छात्र की कुएं में गिरकर मौत

बलरामपुर।

बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत अमडंडा प्राइमरी स्कूल में दोपहर 2 बजे के करीब मध्यान्ह भोजन की छुट्टी के दौरान 7 वर्षीय बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई। खबर मिलते ही माता-पिता स्कूल पहुंचे। बेटे का शव देखकर वे बिलख-बिलख कर रोने लगे। बताया जा रहा है कि स्कूल में पदस्थ 2 सहायक शिक्षक हड़ताल पर थे। घटना की जानकारी मिलते ही डीईओ सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। घटना के 2 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच सकी, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है। पुलिस को वाहन से 4 किलोमीटर की दूरी तय करने में 2 घंटे लग गए। इधर ग्रामीणों ने तत्काल कुएं में भरवाए जाने की मांग की, इसपर डीईओ ने भरवाने के निर्देश दिए।

सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। वहीं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम अमडंडा प्राइमरी स्कूल में 2 शिक्षक पदस्थ हैं परंतु वे अपनी मांगों को लेकर अन्य सहायक शिक्षकों के साथ हड़ताल पर हैं। इस कारण स्कूल परिसर में ही संचालित माध्यमिक शाला भी है जहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्कूल का संचालन हो रहा है।

मंगलवार की दोपहर 2 बजे के करीब जब बच्चे मध्यान्ह भोजन के लिए निकले तो इस दौरान कक्षा दूसरी में पढऩे वाले 7 वर्षीय छात्र बृजमोहन पिता संतन सिंह भी अपने अन्य साथियों के साथ मध्यान्ह भोजन करने निकला। इसी बीच वह मध्यान्ह भोजन के कमरे के बगल में स्थित कुएं में गिर गया। वहां मौजूद ग्रामीणों द्वारा तत्काल उसे निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुएं में काफी गहराई थी।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button