अम्बेडकर नगर

दुकानदारों के अतिक्रमण से अंडरपास में जाम की स्थिति प्रशासन बेख़बर

अंबेडकरनगर।

कटका थाना क्षेत्र की मुख्य बाजार न्यौरी चौक एवं अंडर पास में दुकानदारों ने दोनों तरफ पूर्ण रूप से अतिक्रमण कर लिया है जिसके चलते अंडर पास सहित मुख्य मार्ग पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है और इस दौरान प्रचंड गर्मी और धूप में जाम में फंसे यात्रियों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

आपको बता दे की कई बार प्रशासन के द्वारा यहां से अतिक्रमण हटाया गया परंतु कुछ दिन के बाद स्थिति जस की तस हो जाती है जबकि इस चौक से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर अमड़ी टोल प्लाजा पर कटका थाने की पुलिस चौकी भी है। चौकी पर तैनात कांस्टेबल भी इस अंडरपास एवं मुख्य चौक से हमेशा आते जाते हैं परंतु उन लोगों ने भी अंडरपास एवं मुख्य मार्गों को अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त करने की कभी भी जहमत नहीं उठाई।
जब कि शासनादेश है कि किसी भी चौक चौराहों पर अतिक्रमण ना होने पाए परंतु न्यौरी चौक के बसखारी मुख्य मार्ग, जलालपुर मुख्य मार्ग एवं रामनगर मुख्य मार्ग पर दुकानदारों के अतिक्रमण करने के कारण आम जनमानस के लिए जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है।
न्यौरी मुख्य चौक में बने अंडर पास में दुकानदारों ने पूर्ण रूप से दोनों तरफ अतिक्रमण कर लेने से आवागमन बाधित हो रहा है एवं हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।
वरिष्ठ भाजपा नेता मंडल मंत्री अनिल सिंह ने प्रशासन से न्यौरी अंडरपास सहित सभी मुख्य मार्गों से अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की है।

रिपोर्ट- दिनेश कुमार चौधरी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button