बाराबंकी

वकील के घर से 40 लाख के जेवरात ले गए चोर

बाराबंकी।

लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ककरी गांव में मंगलवार रात चोर एक वकील के घर से लाखों के जेवर व 80 हजार रुपये की नकदी उठा ले गए। वारदात के समय वकील के माता-पिता दरवाजे के बाहर व वकील अपने भाई के साथ छत पर सोये थे। करीब 41 लाख की चोरी से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है।

लोनीकटरा के ककरी गांव में रात को वकील देवेंद्र सिंह बबलू एडवोकेट के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। देवेंद्र ने बताया कि घर की बहुएं अपने मायके गई थीं। रात को गर्मी के चलते माता-पिता घर के बाहर दरवाजे के पास सोये थे जबकि स्वयं देवेंद्र भाई के साथ छत पर सो रहे थे। देवेंद्र के अनुसार, रात करीब एक बजे नीचे आकर उन्होंने देखा था। तब तक कुछ नहीं हुआ था। सुबह करीब पांच बजे जब लोगों की नींद खुली तो वारदात की जानकारी हुई। देवेंद्र के अनुसार, चोरों ने पूरे घर को खंगाला।

बक्सों का ताला तोड़कर चोर सभी महिलाओं के जेवर व 80 हजार रुपये की नकदी उठा ले गए है। सूचना पर एएसपी मनोज कुमार पांडेय के साथ लोनीकटरा पुलिस व क्राइम ब्रांच ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। पुलिस ने डाग स्क्वॉयड की सहायता ली मगर खोजी कुत्ता गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास तक जाकर लौट आया।

थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि 40 लाख के जेवर चोरी का केस दर्ज किया गया है। इधर, वकील के घर पर चोरी की बड़ी वारदात की खबर मिलते ही वकीलों में रोष व्याप्त हो गया। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशकरन तिवारी सहित कई अधिवक्ता ककरी गांव पहुंचे। उन्होंने वारदात के खुलासे के साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग पुलिस से की।

फ्रिज खोलकर मिठाई खाई, गद्दे तक फाड़े
चोरों ने वारदात को अंजाम देने के दौरान फ्रिज खोलकर मिठाई खाई और पानी भी पिया। इतना ही नहीं बक्सों व सूटकेस का लॉक तो तोड़ा ही रजाई व गद्दों को फाड़कर खंगाला। घर में पांच बहुओं के जेवर रखे थे। जो चोर उठा ले गए।

ब्यूरो रिपोर्ट- मो. कदीर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button