बलरामपुर

झंडा फहराने को लेकर जागरूकता अभियान

बलरामपुर : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर स्कूलों से लेकर गांवों तक जागरूकता अभियान चलाया गया है। इसी के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंदराम ने भारतीय विद्यालय इंटर कालेज उतरौला का निरीक्षण किया। कक्षाओं में सीट कम होने पर प्रधानाचार्य को छात्र संख्या के हिसाब से व्यवस्था करने की हिदायत दी। साथ ही छात्र छात्राओं को फील्ड में खड़ा कर कहा कि कोई भी घर छूटने न पाए। हर घर तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी सभी लोग लें। राजकीय बालिका इंटर कालेज में भी छात्रों को प्रेरित किया। गैसड़ी : भारत नेपाल सीमा पर बसे थारू जनजाति गांव मनसूरवा में हर घर तिरंगा फहराने के लिए एसएसबी जवानों ने ग्रामीणों को जागरूक किया। सशस्त्र सीमा बल नौवीं वाहिनी के सोनगढा़ चौकी के कमांडर सुनील चंद्र सिंह के नेतृत्व में हर घर तिरंगा फहराने और झंडा के प्रति सम्मान की जानकारी दी। लोगों को झंडा वितरित भी किया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान से की गई। इस अवसर पर संतराम यादव, मोहम्मद नसीर, सलमान, समीउल्लाह,रोजन, मोहम्मद,रविदेव, लालबहादुर,आगा हुसैन, अब्दुल्ला,अनुज,अर्सलान मौजूद रहे। पचपेड़वा में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि देश प्रेम की भावना जगाने के लिए अभियान चलाया गया है। इसमें सभी लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। डा. जावेद ने पत्र लिखकर प्रदेशभर के मदरसों में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाने की अपील की है। मदरसा फजले रहमानिया पचपेड़वा के प्रधानाचार्य नूरुल हसन अजहरी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव मदरसा में धूम धाम से मनाया जाएगा। तिरंगा पाती से कर रहे जागरूक : तुलसीपुर : नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डा. संपूर्णानंद तिवारी ने अपनी टीम के साथ स्कूलों में जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। साथ ही उन्हें तिरंगा पाती देकर जागरूक भी कर रहे हैं। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को वह कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय उत्तरी, जूनियर हाई स्कूल देवीपाटन व आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवनियापुर में जाकर बच्चों को आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में बताया। स्वतंत्रता का जश्न मनाना कितना महत्वपूर्ण है इसके बारे में भी चर्चा की।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button