बलरामपुर

ट्रेन से कटकर 90 भेड़ों की मौत

जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को गोरखपुर-गोंडा रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से 90 भेड़ों की कटकर मौत हो गई। भेड़ों के शवों को नोच कर खा रहे 8 गिद्धों की दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक एसपी यादव ने गांव का दौरा कर पीड़ित से जानकारी ली और सरकार से पीड़ित को 40 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की।

बलरामपुर में ट्रेन से कटकर 90 भेड़ों की मौत:विधायक ने मदद का दिया आश्वासन, सरकार से की 40 लाख के मुआवजे की मांग

बलरामपुर11 घंटे पहले

जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को गोरखपुर-गोंडा रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से 90 भेड़ों की कटकर मौत हो गई। भेड़ों के शवों को नोच कर खा रहे 8 गिद्धों की दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक एसपी यादव ने गांव का दौरा कर पीड़ित से जानकारी ली और सरकार से पीड़ित को 40 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की।

बताया जा रहा है कि रविवार को विशनपुर कोडर गांव निवासी प्रभुराम अपनी भेड़ों को चराने गया था। जुड़ीकुंया गांव के पास उसकी भेड़े चर रही थीं तभी कुत्तों के झुंड ने भेड़ों पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए भेड़ें भाभर नाले पर बने सरयू नहर पुल की तरफ भागी। तभी गोरखपुर से चल कर लखनऊ जाने वाली इंटर सिटी ट्रेन संख्या 1506 आ गई। ट्रेन की चपेट में आकर 90 भेड़ों की मौत हो गई।

विधायक ने पीड़ितों से ली जानकारी

घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक एसपी यादव ने घटना स्थल का दौरा कर मृतक भेड़ों के स्वामी से मिले और उन्हें संत्वना देते हुए सरकार से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। एसपी यादव ने रेल मंत्री एवम प्रदेश सरकार से 40 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान पूर्व मंत्री एवम विधायक एसपी यादव के साथ समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शफीउल्ला खां विकास मंत्री , ग्राम प्रधान नंद कुमार पांडेय , ग्राम प्रधान सहबाज खां, मोहम्मद शमीम आदि मौजूद थे ।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button