बलरामपुर

वृद्धा पर तेंदुए ने किया हमला

बलरामपुर।

रामपुर रेंज की ग्राम पंचायत डालपुर के मजरा बकौली में मंगलवार की सुबह तेंदुए ने हमला कर खेत में काम कर रही वृद्धा को घायल कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्क किया है।

राममनी पाल ने बताया कि बकौली गांव से करीब एक किलोमीटर दूर भांभर नाले के किनारे उसका खेत है। उसकी मां सीतापती (60), बड़े पिता राम दुलारे, उनकी बहू कुसुम सभी लोग गन्ने के खेत में गुड़ाई कर रहे थे। इसी बीच भांभर पहाड़ी नाले से निकलकर झाड़ी में छिपे तेंदुए ने सीतापती पर हमला कर दिया।

पास में ही काम कर रहे घरवालों तथा ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ महिला को घायल कर भाग गया। महिला की गर्दन, बाएं हाथ एवं कान के पास पंजे से खरोंच के निशान हैं। सीतापती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैसड़ी में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर रामपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राधेश्याम यादव ने वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर पदचिह्नों के आधार पर तेंदुआ की पहचान करने की कोशिश की है।

ग्रामीण महीनकु, रामाशीष, मदन लाल गुप्ता, लालमन गुप्ता, विजयपाल व राम मणिपाल आदि ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कराए जाने की मांग की है। कहा कि तेंदुआ एक माह से गांव के आसपास ही भटक रहा है। करीब 15 दिन पहले तेंदुए ने भोजपुर थारू के सुरेश कुमार यादव, दिनेश यादव व रवींद्र कुमार गौतम को घायल कर दिया था। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।ki

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button