बलरामपुर

सरयू परियोजना की सौगात देकर किसानों को साध गए प्रधानमंत्री

बलरामपुर।

प्रदेश के 9 जिलों के 30 लाख किसानों को सरयू नहर परियोजना की सौगात देकर प्रधानमंत्री ने किसानों को अपने पाले में करने की भरपूर कोशिश की। उन्होंने कहा कि देश के संसाधनों का अपमान हम कभी बर्दाश्त नही करेंगे। संसाधनों के अपमान की सोच देश के विकास में बड़ी बाधा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के लोकार्पण के दौरान कहा कि इस परियोजना को पूर्ण करने में पूर्व की सरकारों ने संसाधनों का अपमान किया इसीलिए इसका लाभ जरूरतमंद किसानों को नहीं मिला।

दो हेक्टेयर वाले किसानों की तकदीर यह परियोजना बदल देगी। पहले खेती न हो पाने के कारण यहां के किसान पलायन करते थे अब खेतों को पानी मिलने से वही किसान खेत मे सोना उपजाएंगे। बलरामपुर के मसूर की दाल का स्वाद पूूरे देश ने चखा है। नहर मिलने के बाद यहां के किसान पारंपरिक व नकदी फसल उगाकर अपनी आय दोगुनी कर सकेंगे।
शुरू में इस परियोजना की लागत 100 करोड़ थी।

पूर्ववर्ती सरकारों की उपेक्षा के कारण इसे करीब 10 हजार करोड़ रूपये में पूरा करना पड़ा। परियोजना पूरा न होने से हर साल किसानों को 50 हजार करोड़ का नुकसान भी झेलना पड़ा। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री ने किसानेें को यह समझाने का भरपूर प्रयास कि भाजपा सरकार किसान विरोधी नही बल्कि किसान हितैषी है।
यही नहीं उन्होंने इससे पूर्व समर्पित की गई बाणसागर परियोजना, अर्जुन नहर परियोजना का भी जिक्र किया और कहा कि बीते दिनों केंद्र की सरकार ने बहु प्रतीक्षित केन बेतवा लिंक परियोजना को भी मंजूरी दे दी है।

इस परियोजना की लागत 45 हजार करोड़ होगी और यह परियोजना बुंदेलखंड के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। प्रधानमंत्री ने डबल इंजन सरकार का दावा करते हुए यह भी कहा कि सिंगल इंजन की सरकार जो काम 45 वर्षो में नहीं कर पाई डबल इंजन सरकार ने वह काम मात्र साढ़े चार सालों में पूरा कर दिखाया।

सरयू नहर परियोजना बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बस्ती, गोरखपुर, संत कबीरनगर व महराजगंज जनपद के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। नहर से घाघरा, सरयू, राप्ती, वाणगंगा व रोहिन नदियों को लिंक करने से बाढ़ की तबाही भी नियंत्रित की जा सकेगी। उन्होंने किसानों से भरपूर समर्थन व सहयोग की अपील की और हामी भी भरवाया।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button