बाल विज्ञान कांग्रेस की राज्य स्तरीय कार्यशाला
अंबेडकर नगर
आयोजितविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी गतिविधि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन राज्य समन्वयक संस्था वोलेंटरी इंस्टीटूट फ़ॉर कम्युनिटी एप्लाइड साइंस (विकास) प्रयागराज द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन यमुना के किनारे स्थित होटल त्रिवेणी दर्शन में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के 37 ज़िलों से जिला समन्वयकों तथा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधियों सहित 40 विज्ञान शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ मोहम्मद मसूद ने किया। आयोजक संस्था विकास के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर आर0 सी0 सिंह सहित अलीगढ़ से आये हुए प्रमुख सन्दर्भ व्यक्ति और राज्य एकेडमिक समन्वयक डॉ विजय कुमार, सी0 एम0 पी0 डिग्री कॉलेज से डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित शियाट्स से डॉ0 सानिश थॉमस,राज्य श समन्वयक एवं सनबीम अकेडमी वाराणसी से डॉ जी पी मिश्र, प्रमोद कुमार मिश्र तथा राज्य समन्वयक डॉ सत्येन्द्र सिंह ने दीप प्राज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों सहित विषय विशेषज्ञों, सन्दर्भ व्यक्तियों द्वारा 10 से 17 आयु वर्ग के बच्चे के प्रोजेक्टस तैयार करने की तकनीकियों पर चर्चा की गई।
राज्य समन्वयक डॉ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितन्त्र को समझना रखा गया है।
प्रोफेसर आर सी सिंह ने प्राकृतिक परिदृश्य में रहने और स्वस्थ रहने केलिए पारितन्त्र को समझने पर प्रकाश डाला।
डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने प्रयागराज में बाल विज्ञान कांग्रेस के आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत किया।
राज्य एकेडमिक समन्वयक डॉ विजय कुमार ने पीपीटी के द्वारा मुख्य और उप विषयों पर आधारित विभिन्न प्रकार के वीडिओज़ का अवलोकन करवाकर के उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स तैयार करवा कर के जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता करने के टिप्स प्रदान किया। उन्होंने प्रोजेक्ट्स के मूल्यांकन के विषय मे भी चर्चा किया। विज्ञान शिक्षकों से प्रश्नोत्तर कर के विचारों के आदान-प्रदान भी किये गए।
डॉ सत्येन्द्र सिंह ने सभी से आवाहन किया कि भारत सरकार द्वारा प्रति जिला कम से कम 50 विद्यालयों से 100 प्रोजेक्ट्स के माध्यम से 200 विद्यार्थियों की सहभागिता कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश, बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश और राज्य शैक्षिक अनुसंथान परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों, सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों सहित सभी डायट के प्राचार्यों को परिपत्र जारी कर के सम्बंधित जिला समन्वयकों को हर सम्भव सहयोग प्रदान कर के भारत सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यकम राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की गतिविधियों को अंतिम स्कूल और बच्चों की सहभागिता करवाकर उनमें विज्ञान विधियों से कार्य करने का अवसर प्रदान करने की अपेक्षा की गई है।
अन्त में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रोफेसर आर सी सिंह, डॉ संतोष श्रीवास्तव, डॉ मो0 मसूद, डॉ जी पी मिश्र ने संयुक्त रूप से वितरित करते हुए उन्हें जिले में उपयोग की जाने वाली मार्गदर्शिकाओं सहित अगामी दिनों में जिला स्तरीय कार्यक्रमों में दिए जाने के लिए प्रमाण पत्र तथा प्रशस्ति पत्रों को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर सहयोगी रोहित पाल सहित त्रिवेणी दर्शन से अजय उपाध्याय सहित उनकी टीम ने सक्रिय योगदान दिया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम अक्टूबर में तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम नवम्बर प्रयागराज में करने के प्रस्तावों पर भी विचार विमर्श किये गए।
अन्त में राज्य समन्वयक डॉ सत्येन्द्र सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।