उन्नाव
बिजली की चपेट में आकर महिला झुलसी
बीघापुर।
तहसील बीघापुर के गांव नया बक्सर में रविवार सुबह चार बजे जय सिंह चौहान के गेहूं के खेत में बिजली गिरी। खेत के बगल में कन्हैया सिंह के मकान में तेज करंट दौड़ गया।
इससे बिजली उपकरण टीवी, पंखे आदि जल गए। वही बिजली की चपेट में आकर कन्हैया की पत्नी अंजना सिंह झुलस गईं। परिजनों ने उन्हें ऊंचगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।