बुजुर्गो की सेवा करने से खुलते खुशहाली के द्वार
अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर शुक्रवार को विकास भवन सभागार में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह व अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया। उनका कहना था कि बुजुर्ग बोझ नहीं आशीर्वाद हैं। उनकी सेवा करने से खुशहाली के द्वार खुलते हैं। इस मौके पर तकिया वृद्धाश्रम से आए बुजुर्गों को सम्मान के साथ ही वृद्धावस्था पेंशन का लाभ तोहफा के रूप में दिया गया।
सदर विधायक पंकज गुप्ता व मोहान विधायक ब्रजेश रावत ने कहा कि बुजुर्गो की सेवा करनी चाहिए उनका तिरस्कार करने वालों को ईश्वर भी माफ नहीं करता है। इसलिए सभी को चाहिए कि बुजुर्गो की सेवा और सम्मान करें। डीएम ने कहा कि बुजुर्ग हम सभी को वटवृक्ष की तरह छांव देते हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी सेवा और सम्मान करें। बुजुर्गों के सम्मान से परिवार में उसी तरह खुशहाली आती है जिस तरह पुराना वटवृक्ष हमें छांव देता है। इस मौके पर फतेहपुर चौरासी ब्लाक के तकिया वृद्धाश्रम से आए बुजुर्गों का माल्यार्पण करने के बाद अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह को निर्देश दिया सभी वृद्धजनों के पेंशन फार्म आज ही भरवाकर उन्हें पेंशन दिलाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सीडीओ दिव्यांशु पटेल, एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह, वृद्धाश्रम प्रबंधक पीएन सिंह आदि मौजूद रहे।
दादा-दादी व नाना-नानी किए गए सम्मानित
– अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस प्राथमिक विद्यालय बशीरतगंज में गांव की सबसे बुजुर्ग महिला अभिभावक से दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य की अध्यक्षता में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के दादा-दादी नाना-नानी को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया। गत माह स्टार आफ द मंथ चुने गए छात्र-छात्राओं के दादा-दादी, नाना-नानी को खंड शिक्षा अधिकारी मौर्य ने माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापिका डा. रश्मि तिवारी ने सभी बच्चों को बुजुर्गों के सम्मान की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में सहायक शिक्षक सांसद दीक्षित, पुष्पा, अर्चना बाजपेई व अनिल कुमार शामिल रहे।