किसान सम्मान समाधान दिवस 11 से 13 अक्टूबर तक
किसान सम्मान समाधान दिवस का आयोजन राजकीय कृषि बीज भंडार में 11 से 13 अक्टूबर तक किया जाएगा। जिसमें जिन किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में नहीं जा रहा है। वह किसान अपने मूल अभिलेखों के साथ राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आधार संशोधन व नाम संशोधन करा सकते है। इसकी कार्यवाही त्वरित की जाएगी। इसके अलावा जो किसान पोर्टल पर अपात्र हैं उनको पात्र करने के लिए लेखपाल द्वारा हस्ताक्षर व मोहर किया हुआ किसान सम्मान निधि का घोषणा पत्र व खतौनी राजकीय कृषि बीज भंडार पर जमा करना होगा। जोकि अग्रिम कार्यवाही के लिए पोर्टल पर प्रेषित किया जा सके। राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि सरसों, चना, मसूर की बोआई का समय चल रहा है। किसान राजकीय कृषि बीज भंडार से 50 फीसद अनुदान पर बीज प्राप्त करके बोआई शुरू कर सकते हैं।