चार दिन से पांच घंटे ही मिल रही बिजली, आक्रोश
ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार से 18 घंटे बिजली आपूर्ति करने के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। विभागीय रोस्टिग का हवाला देकर पिछले चार दिनों से सिर्फ चार-पांच घंटे ही असमय बिजली आपूर्ति हो रही है। जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है।
विद्युत सब स्टेशन ऐरा भदियार से संपर्कित चकलवंशी क्षेत्र के अटवा, बरभौला, फिरोजपुर ऊमर, मेथीटीकुर सहित दर्जनों गांव की आपूर्ति व्यवस्था पिछले चार दिनों से चौपट है। उपभोक्ता सोनू मुकेश, राम स्वरूप, राम भजन, गनेश आदि ने बताया कि दिन में सिर्फ 4-5 घंटे की आपूर्ति दी जा रही है। उपभोक्ताओं ने कहा कि शीघ्र बिजली आपूर्ति में सुधार न किया गया तो मुख्यमंत्री व बिजली मंत्री को पत्र लिखकर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। जेई आशीष कुमार ने कहाकि पावर प्लांट में दिक्कत चल रही है। इस वजह से रोस्टिग की जा रही है। सभी जगहों पर यही चल रहा है।