उन्नाव: निरंजन ज्योति ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना, बोलीं- मथुरा में भव्य मंदिर बनवाएं अखिलेश
अयोध्या की ओर इशारा करते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि हमने एक जगह आंदोलन करके, कोर्ट में मुकदमा लड़ कर, गोलियां खाकर भी मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा किया है। कहा कि वहां पर मंदिर बन रहा है। कहा कि विपक्ष के पास पास कोई मुद्दा ही नहीं है।
उन्नाव।
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस और सपा सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधा। कहा कि अखिलेश खुद को श्रीकृष्ण का वंशज बताते हैं, अगर ऐसा है तो मथुरा में भव्य मंदिर बनवाएं। उन्होंने महिलाओं को 40 फीसदी टिकट आरक्षण पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को घेरते हुए कहा कि राजस्थान में किसकी सरकार है।
वहां एक बूढ़ी महिला अपनी जमीन बचाने के लिए गुहार लगा रही है। उसकी जमीन पर जेसीबी चला दी गई। अखिलेश अपने पिता की करतूत पर माफी मांगें, जिन्होंने कार सेवकों पर गोलियां चलाई थीं। यहां तक कहा था कि इससे ज्यादा गोलियां चलवानी पड़तीं तो कोई कष्ट न होता।
अयोध्या की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमने एक जगह आंदोलन करके, कोर्ट में मुकदमा लड़ कर, गोलियां खाकर भी मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा किया है। कहा कि वहां पर मंदिर बन रहा है। कहा कि विपक्ष के पास पास कोई मुद्दा ही नहीं है।
जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय महामारी आई पूरा देश हिल गया, लेकिन अभिनंदन करती हूं प्रधानमंत्री मोदी का, जिन्होंने सही कदम उठाए और उन वैज्ञानिकों का जिन्होंने संकट की घड़ी में बहुत जल्दी वैक्सीन की खोज की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव में योगी आदित्यनाथ ही भाजपा का चेहरा होंगे।