हादसों में छात्रा समेत दो की हुई मौत, छह घायल
उन्नाव।
जिले में हुए तीन सड़क हादसों में एक छात्रा समेत दो की मौत हो गई। जबकि, साथ रहे उसके मामा गंभीर घायल हो गए। वहीं आसीवन व मौरावां थानांतर्गत हुए हादसों में पांच लोग घायल हो गए।
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित कुसुंभी रोड पर शिवानी 16 पुत्री शत्रुघ्न निवासी बैनी खेड़ा कोतवाली हसनगंज अपने मामा मुकेश पुत्र बैजनाथ रावत निवासी मरोचा मजरा मकूर कोतवाली अजगैन के साथ बाइक से परीक्षा देकर लौट रही थी। अचानक उसके सामने एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आ गया। जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और छात्रा सड़क पर गिर गई। वहीं ट्रैक्टर की ट्राली का पिछला उस पर चढ़ गया। जिसमें शिवानी की मौके पर मौत हो गई। वहीं मामा मामूली घायल हो गया। उसके मामा ने बताया कि छात्रा लखनऊ-सीतापुर रोड पर सीएपीएफ की परीक्षा देने शुक्रवार को गई थी। रात में वह वहीं रुकी थी। इसके बाद वे उसे शनिवार सुबह घर छोड़ने जा रहे थे। तभी यह घटना हो गई। बताया कि वह तीन बहनों व दो भाइयों में छोटी थी। कोतवाल पवन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर पकड़ लिया गया है। चालक फरार है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
अनियंत्रित बाइक पलटी, तीन जख्मी
आसीवन: थानाक्षेत्र के मुंशीखेड़ा निवासी अमन पुत्र रामचरन, मल्हीमऊ निवासी मनीष पुत्र बाबूलाल व खैरपुर गवासा निवासी रमी पुत्र राजाराम बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे। अभी वे उन्नाव-संडीला मार्ग स्थित कस्बा हैदराबाद के हरी चौराहा ही पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे तीनों गंभीर घायल हो गए।
कार ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत
मौरावां: थानाक्षेत्र के गांव टोपरा निवासी ओम प्रकाश अपने पिता श्रीराम व बेटी पूर्णिमा के साथ शनिवार को बाइक से लेकर पुरवा दवा लेने गए थे। वहां से लौटते समय गांव के बाहर सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें तीनों लोग रोड पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। जिसमें श्रीराम की मौत हो गई।
