न हम हारे, न तुम जीते, मुकदमा निपट गया
उन्नाव।
जिला सत्र न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। इसमें 17 हजार 240 वादों का निस्तारण किया गया। आपराधिक मामलों में चार लाख 41 हजार 650 रुपये का अर्थदंड जमा हुआ।. जिला जज हरवीर सिंह ने लोक अदालत का शुभारंभ करते हुए न्यायिक अधिकारियों से सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने को कहा।
वैवाहिक विवाद के 34 मामलों की सुनवाई कर निस्तारण किया गया। वर्षों से लंबित बीघापुर की महिला के वाद में पति को गुजारा भत्ता का आदेश दिया गया। बैंक वसूली के 447 मामलों में बैंकों और वादकारियों के बीच एकमुश्त समाधान व ऋण ब्याज में राहत देकर निस्तारण किया गया। भूमि विवाद के 40 वादों का निस्तारण किया गया। बांगरमऊ के रामदीन ने बताया कि वह काफी समय से जमीन पर अपने मालिकाना हक के लिए परेशान था। सुनवाई के साथ न्यायाधीश ने त्वरित निस्तारण कर दिया।
यातायात के ई-चालान के 41 मामले निस्तारित किए गए। मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वादों में एक करोड़ 14 लाख 72 हजार रुपये देय तय किया गया। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अयाज अहमद, अपर प्रधान न्यायाधीश दिव्या भार्गव, अपर जिला जज एहसानुल्लाह खान, आनंद कुमार, अल्पना सक्सेना, संदीप गुप्ता, नीतू पाठक, स्वपना सिंह, गौरव शर्मा, दीपाली सिंह, जलाल मोहम्मद अकबर ने सुनवाई की।
