उन्नाव में किसानों ने खंडहर घर में बंद किए मवेशी
उन्नाव।
तहसील बीघापुर क्षेत्र में अन्ना मवेशी किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। रात के समय फसलें चर रहे यह मवेशी किसानों पर हमलावर भी हो रहे हैं। गुस्साए किसानों ने रविवार को सुमेरपुर के कपूरपुर में खंडहर पडे एक घर में मवेशियों को बंद कर दिया। मवेशियों के लिए देर शाम तक चारे पानी का भी कोई उचित प्रबंध नही हो सका।
नाराज किसानों का कहना है कि विभागीय जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते उनकी फसलें अन्ना मवेशी बर्बाद कर रहे हैं।
इतना ही नहीं मवेशी हमलावर हो चुके हैं जिससे किसानों के अंदर भय भी बना हुआ है । गांव के विकास सिंह, मुन्ना सिंह, रामकिशोर आदि ने बताया कि किसान दिन रात फसलों की रखवाली कर रहे हैं। इसके बाद भी मौका मिलते ही मवेशी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं।
अन्ना मवेशियों का संरक्षण होना चाहिए। ग्रामीणों ने इन मवेशियों को कुछ पैरा आदि तो खाने को डाल दिया। लेकिन देर शाम तक चारे पानी का कोई उचित बंदोबस्त नही हो सका।