स्नातक प्रथम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू
उन्नाव।
स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। सोमवार को बीए, बीएससी व बीकॉम के छात्र परीक्षा में शामिल हुए।
नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों की विषयवार 17 दिसंबर तक सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जानी हैं। सोमवार को बीए प्रथम वर्ष के छात्रों का अंग्रेजी साहित्य, बीएससी के छात्रों की जंतु विज्ञान व बीकॉम के छात्रोें की ऑफिस मैनेजमेंट की परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र उसी विषय के विभाग के शिक्षकों ने तैयार किए थे। 50 अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र छात्र को एक घंटे में हल करने के लिए दिया गया था। डीएसएन डिग्री कॉलेज में आयोजित परीक्षा में कई ऐसे छात्र रहे जो पूरा प्रश्नपत्र हल नहीं कर पाए। परीक्षा समापन के बाद कॉलेज में ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। कॉलेज प्राचार्य डॉ. आनंद स्वरूप शुक्ला ने बताया कि छात्रों की दो सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। दोनों के अंक फाइनल में जोड़े जाएंगे।