आचार्यों ने 108 बटुकों को गुरुमंत्र देकर धारण कराया जनेऊ
उन्नाव।
क्षेत्र के पौराणिक स्थल जानकी कुंड में हो रहे धार्मिक अनुष्ठान के चौथे दिन रामकथा को आगे बढ़ाते हुए कथा व्यास ने भक्ति व सदसंगति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए माता जगत जननी पार्वती के जन्म का प्रसंग सुनाया। दूसरी ओर सभी 108 बटुकों को गुरुमंत्र देते हुए मुख्य आचार्य अवधेश कुमार सहित अन्य आचार्यों ने सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया।
संस्कार कराने वाले परिवार बटुकों समेत सुबह से ही आश्रम परिसर में मौजूद रहे। यहां 27 कुंडीय महायज्ञ करा रहे आचार्यों ने सभी बटुकों को दंड व मौजी आदि धारण कराते हुए मंत्रोच्चारण कर आचार्यों ने यज्ञोपवीत कराना शुरू किया। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने सभी बटुकों को भेंट देकर उनके साथ यज्ञशाला की परिक्रमा करते हुए यज्ञोपवीत संस्कार के बाद के जीवन के लिए मंगलकामना की। दूसरे पंडाल में रामकथा को आगे बढ़ाते हुए कथा वाचक पुरुषोत्तम दास महाराज ने कहा कि साधु-संतों के दर्शन मात्र से सभी पापों का नाश होता है।