17 से पूर्ण कार्य बहिष्कार की तैयारी में फार्मासिस्ट
उन्नाव।
उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर फार्मासिस्टों का कार्य बहिष्कार मंगलवार को भी जारी रहा। फार्मासिस्टों ने दो घंटे तक कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान आकस्मिक सेवाएं तो संचालित हुई। हालांकि औषधि वितरण और एआरवी लगाने का काम ठप रहा। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बीस सूत्रीय मांगों को लेकर फार्मासिस्ट चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। पूर्व में उन्होंने हाथ में काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कराया था। मांगे न माने जाने पर उन्होंने आंदोलन को रफ्तार देते हुए दो घंटे का कार्य बहिष्कार करने की रणनीति बनाई थी। मंगलवार को फार्मासिस्ट ने सभी अस्पतालों में दो घंटे तक सेवाएं ठप रखीं।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि संगठन की मांग है कि सरकार ब्रिज कोर्स कराए, सभी ड्रग वेयर हाउस व ट्रामा सेंटर में पदों का सृजन हो। हर बड़े अस्पताल में इमरजेंसी के लिए अलग से चार फार्मासिस्ट हों। सीएमओ कार्यालय में जिला फार्मेसी अधिकारी की तैनाती, सीएचसी पर तीन फार्मेसिस्ट, दो चीफ फार्मासिस्ट के पद सृजित हों।
कई बार अनुरोध के बाद भी सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि 16 दिसम्बर तक प्रत्येक दिन दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इस समय मे यदि मांगें नहीं मानी गईं तो 17 से 19 दिसम्बर तक पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा। 20 दिसम्बर से सभी चीफ फार्मासिस्ट, फार्मासिस्ट अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।