30वीं स्टेट एथलेटिक्स में उन्नाव के सिद्धार्थ को स्वर्ण पदक
उन्नाव।
बस्ती के शहीद सत्यवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराई गई 30 वीं मास्टर्स स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के सिद्धार्थ कृष्णा ने 5 किमी पैदल चाल में स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 75 जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें सिद्धार्थ ने शानदार प्रदर्शन के दम पर यह उपलब्धि अपने नाम की।
शहर के सिविल लाइन मोहल्ला के रहने वाले सिद्धार्थ कृष्णा अन्तर्राष्ट्रीय डिस्ट्रिक एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव व मेजर ध्यान चन्द्र स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा के एथलेटिक्स प्रशिक्षक भी है। बस्ती जिले के शहीद सत्यवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 व 10 को आयेाजित उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन में 5 किमी पैदल चाल में हिस्सा लिया था। इसमें सिद्धार्थ ने अव्वल प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीता। सिद्धार्थ इससे पहले भारतीय एथलेटिक्स टीम से चीन में आयोजित एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर कांस्य पदक जीत चुके हैं।
इसके अलावा 24 फरवरी 2022 से हैदराबाद तेलंगाना में आयोजित हो रहे नेशनल मास्टर्स प्रतियोगता मे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए सिद्धार्थ का चयन किया गया है। सिद्धार्थ की सफलता पर पिता डॉ. केपी सिंह, माता उर्मिला सिंह यादव के साथ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रणविजय सिंह, चेयरमैन गौरव यादव, सोनू कुमार, पारूल, अजीत दीक्षित ने बधाई देकर खुशी जाहिर की।