उन्नाव

फ्रेशर पार्टी में रंगारंग मंच से छात्रों ने मचाई धूम

उन्नाव।

जीजीईएस एजूकेशन ग्रुप संस्था में एमबीए, बीबीए, बीसीए, डीफार्मा व बीफार्मा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी हुई। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने उत्साह प्रकट किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि सर्वप्रथम अपना लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करे। फ्रेशर पार्टी में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने मिस्टर एवं मिस क्रेसेंडो प्रतियोगिता के पहले चरण में रैंप वॉक किया गया। देश के विभिन्न राज्यों को अपनी वेश भूषा एवं नृत्य से दर्शाया। इसमें वर्षा और मनीष ने महाराष्ट्र, अंकिता और बिलाल ने गोवा, श्रेया और विशाल ने गुजरात, अलीशा और सोमांश ने हिमाचल प्रदेश, तस्नीम और अफनान ने जम्मू एंड कश्मीर, अब्दीया और हार्दिक ने हरियाणा, दृष्टि और शांतनु ने पंजाब, नेहा और अजय ने राजस्थान, नीलाक्षी और विनय ने असम, दिव्या और ऋतिक ने तेलंगाना, शहज़ादी और कौशलेन्द्र ने तमिलनाडु, दिशा और शोएब ने वेस्ट बंगाल, शिवांगी और हर्ष ने उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन किया।

प्रबंधन समिति ने राज्य व उनके व्यक्तित्व पर प्रश्न किए। गीत संगीत के मंच पर शशांक दीक्षित ने तेरी दीवानी गाना गाकर दिल धड़काने वाला प्रदर्शन प्रस्तुत किया। वेदांश दिवेदी ने ऐ दिल है मुश्किल गाना गाया। पार्टी में तान्या, शीतल, स्नेहा, काजल, प्रियंका, सानिया, ख़ुशी दुबे, ख़ुशी गुप्ता, अनन्या आदि ने फोक डांस प्रस्तुत किया। क्रेसेंडो 2021 के चयनित मिस क्रेसेंडो नेहा जयसवाल और मिस्टर क्रेसेंडो सैय्यद शोएब अली, मिस फोटोजेनिक शहज़ादी और मिस्टर फोटोजेनिक कौशलेन्द्र को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

प्रेम शंकर तिवारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button