उन्नाव
दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से पहले तोड़ा रिश्ता
उन्नाव।
दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से पहले ही रिश्ता तोड़ने का मामला सामने आया है। कस्बा के सरांय अजीम निवासी रामबरन की पत्नी सुशीला ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनकी बेटी प्रीती का विवाह कोतवाली क्षेत्र के गदनाखेड़ा निवासी राजेंद्र के साथ तय हुआ था।
22 फरवरी 2022 को विवाह होना था। इससे पहले ही 12 अक्तूबर को वरीक्षा व गोदभराई की रस्म में वर पक्ष को 3.51 लाख रुपये व होने वाले दामाद को 50 हजार कीमत की चेन व 25 हजार कीमत की अंगूठी पहानाई। 17 नवंबर 2021 वर पक्ष की ओर से मोनू नाम के व्यक्ति ने फोन कर चार पहिया वाहन दहेज में देने की मांग की। मांग पूरी न कर पाने की बात कही तो वर पक्ष ने विवाह न करने का फैसला सुना दिया। पुलिस ने वर पक्ष के छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
