नाली में मिला किसान का शव, हत्या की आशंका
दही थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग गांव में सोमवार की रात किसान का शव खेत के पास नाली में पड़ा मिला। परिजनों ने नाक से खून बहने व गले में निशान मिलने की बात कहकर हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी तरह की चोट न मिलने और मौत की वजह स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित किया गया है।
इब्राहिमाबाद मजरा के रायपुर बुजुर्ग गांव निवासी संतोष गौतम (49) खेती करने के साथ ही दही चौकी स्थित एक फैक्टरी में 10 वर्षों से ठेकेदारी कर रहा था। सोमवार की देर रात उसका शव खेत के पास नाली में पड़ा मिला।
पत्नी कमला के अनुसार सोमवार की शाम छह बजे पति खेत से घर पहुंचे और खाना खाने लगे। इसी दौरान उनके पास एक फोन आया। बात करने के बाद वह खाना खाकर फिर से खेत पर चले गए। रात लगभग 10 बजे पति को फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इसके बाद खोजबीन शुरू की गई। बाद में घर से एक किलोमीटर दूर इब्राहिमाबाद व कलंदरखेड़ा के बीच रूपराम व सुरेश यादव के खेत के पास बनी पानी की नाली में पति का शव पड़ा मिला।
थाना प्रभारी ब्रजमोहन सैनी ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पत्नी समेत अन्य परिजनों ने बताया कि संतोष के नाक से खून निकलने के साथ ही गले में चोट के निशान भी हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने से विसरा सुरक्षित किया गया है।
