उन्नाव
तालाब में डूबने से बालक की मौत
उन्नाव।
आसीवन थाना क्षेत्र के अनवरखेड़ा में खेलते समय बच्चा तालाब में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। तालाब में शव उतराता मिला। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
गांव अनवरखेड़ा गांव निवासी सर्वेश का दो वर्षीय बेटा कन्हैया बुधवार दोपहर लगभग एक बजे घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह दरवाजे के सामने स्थित तालाब में गिर गया। घर के बाहर बच्चे को न देख परिजनों ने खोजबीन शुरू की पर उसका पता नहीं चला। तीन घंटे बाद तालाब में गांव के युवक ने बच्चे का शव उतराता देखा। चर्चा फैलते ही हड़कंप मच गया। परिजनों के साथ ग्रामीण तालाब के किनारे पहुंचे। मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। शव देख मां रोशनी व पिता सर्वेश बेहाल हो गए। मृतक तीन भाई व दो बहनों में चौथे नंबर का था।
