डीसीए रेड को हराकर फाइनल में पहुंची खांडेकर अकादमी
पं. दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अंडर-25 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच में खांडेकर अकादमी ने डीसीए रेड को दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में डीसीए रेड के कप्तान केशव दुबे ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 30 ओवर्स के मैच में चिराग कुशवाहा 30, मुकेश 18, आशुतोष 17 व केशव दुबे ने 16 रनों की मदद से 29.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाए। खांडेकर अकादमी की तरफ से विमल रावत ने तीन, अमित व मोहित ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खांडेकर क्रिकेट अकादमी ने सधी हुई शुरुआत की और एक समय जीत की तरफ बढ़ रही टीम को केशव दुबे ने अपने ओवरों में लगातार झटके देकर मैच को रोमांचकारी बना डीसीए ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर दी।
आखिरकार बाजी खांडेकर क्रिकेट अकादमी ने 27.4 ओवर में आठ विकेट खोकर 130 रन बना लिए। मैच को दो विकेट जीत लिया। खांडेकर अकादमी की जीत में करन के नाबाद 57 व विमल रावत ने 37 रनों का योगदान दिया। डीसीए रेड की तरफ से केशव दुबे ने तीन, अमित व आशुतोष ने 2-2 विकेट लिए। मैच में अंपायरिग राजेश व शिशिर ने की।
स्कोरिग का दायित्व आरके वर्मा ने दिया। इससे पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर डीसीए महिला प्रकोष्ठ की संयोजक मंजू अवस्थी ने मैच का शुभारंभ किया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पीके मिश्रा, संयुक्त सचिव राजेंद्र नाथ, अभिनव त्रिपाठी, विनोद कुमार शुक्ला, सत्यम पांडेय आदि मौजूद रहे।
