वकीलों ने कराया नामांकन
उन्नाव।
तहसील बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों पर नामांकन कराया। अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष नरेंद्रनाथ बाजपेयी व रामभरोसे वर्मा, महामंत्री पद पर रमेशकुमार द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रतीक कटियार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार गोयल, आदित्य कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र प्रताप सिंह, कनिष्ठ सदस्य पद के लिए संजय कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
अध्यक्ष पद को छोड़कर अन्य पदों पर एक-एक नामांकन पत्र दाखिल होने से निर्विरोध होना तय माना जा रहा है। अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन पत्र पर आपत्तियां व निस्तारण 24 दिसंबर, नाम वापसी 27 दिसंबर और मतदान 31 दिसंबर को होगा। चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन अध्यक्ष विष्णुकांत मिश्रा, सहायक चुनाव अधिकारी छोटेलाल गौतम के नेतृत्व में संपन्न कराई गई।