दुबई से उन्नाव लौटा युवक कोरोना संक्रमित
उन्नाव।
एक हफ्ता पहले दुबई से लौटे युवक को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। युवक ने दो दिन पूर्व जिला अस्पताल में जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही सक्रिय हुई मेडिकल टीम ने उसके परिजनों व आसपास रहने वाले 30 लोगों का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा है। संक्रमित युवक में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन की पुष्टि के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी सैंपल लखनऊ भेजा गया है।
शहर के ऊंटसार निवासी युवक 18 दिसम्बर को दुबई से लखनऊ पहुंचा था। वह सीधे घर पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 22 दिसम्बर को उससे संपर्क किया। ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर युवक की कोरोना जांच कराई थी। गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में उसे संक्रमित पाया गया था। इसके बाद युवक ने खुद को आइसोलेट कर लिया।
शुक्रवार को मेडिकल टीम संक्रमित युवक के घर पहुंची। संक्रमित युवक के परिजनों में उसकी मां, बहन और पत्नी सहित घर के आसपास रहने वाले 30 लोगों का सैंपल लिया। सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि नए वैरियंट की पुष्टि के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है।