सड़क हादसों में छह लोगों की मौके पर हुई मौत, जाम लगाकर हंगामा
उन्नाव।
सड़क हादसों में छात्रा समेत छह लोगों की मौत हो गई। इनमें सोहरामऊ में दो दोस्तों, फतेहपुर चौरासी, आसीवन व हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई मार्ग दुर्घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई। आसीवन में छात्रा की मौत पर गुस्साए लोगों ने जाम लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन शुरू कराया।
आसीवन के गांव कादिरपुर निवासी 17 वर्षीय अंतिमा पुत्री रमेश बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पड़ोस में रहने वाली सहेली 18 वर्षीय अवंतिका के साथ फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के एक कालेज में पढ़ती थी। मंगलवार को दोनों अलग-अलग साइकिल से मियागंज चौराहा कोचिंग पढ़ने जा रही थीं। मियागंज चौराहे के पास बांगरमऊ से आ रहे कंटेनर ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर घायल हो गईं। सीएचसी में अंतिमा को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे से गुस्साए परिजनों ने मियागंज सीएचसी के बाहर लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। एसडीएम हसनगंज रामदत्त राम ने तहसीलदार श्रीकृष्ण को मौके पर भेजा। उचित कार्रवाई व मुआवजे का आश्वासन देकर शांत कराया। एक घंटे बाद शव को सड़क से हटाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका तीन बहन व दो भाइयों में चौथे नंबर की थी। उसकी मौत पर बड़े भाई शिव शंकर, बहन सारिका, सोनी, छोटे भाई नीरज व मां रमाकांती का रोकर बुरा हाल है। सभी भाई बहन दिव्यांग हैं। एसओ अनुराग सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कंटेनर को पकड़कर चालक को हिरासत में लिया गया है।
लखनऊ- कानपुर हाईवे के सोहरामऊ के बजेहरा के पास बंथरा के एक हॉस्पिटल से दवा लेकर वापस लौट रहे बाइक सवार दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे रैनापुर गांव निवासी अतुल (22) व उसके पड़ोसी दोस्त सुशील कुमार उर्फ छोटू (18) की मौत हो गई। सुशील के पिता जगदीश ने बताया कि अतुल तीन भाइयों में सबसे छोटा था। सुशील दो भाई व एक बहन में छोटा था। दोनों की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया।
कानपुर के थाना शिवराजपुर के उत्तरी पूरा गांव निवासी 40 वर्षीय फूल सिंह पत्नी पुष्पा के साथ दवा लेने फतेहपुर चौरासी कस्बा के मोती नगर आ रहा था। कालीमिट्टी-शिवराजपुर मार्ग पर लवानी गांव के सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे फूल सिंह की मौके पर मौत हो गई। उधर, फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के गांव भड़सर नौसहरा निवासी सूरज राठौर ने लोन पर ई-रिक्शा लिया था। इसकी किस्त जमा करने वह सोमवार को उन्नाव गया था। वहां से देर शाम लौट रहा था। तभी उन्नाव-हरदोई मार्ग पर थाना गांव के पास सामने से आ रहे कार चालक ने उसे टक्कर मार दी थी। इससे ई-रिक्शा पलट गया और चालक घायल हो गया था। कानपुर के एलएलआर अस्पताल में मंगलवार को फूल सिंह की मौत हो गई।
मोहान-बांगरमऊ मार्ग पर मंगलवार सुबह बांगरमऊ से आ रहा तेज रफ्तार डंपर निंदेमऊ गांव के पास एक खराब खड़े ट्रक में जा घुसा। इसमें चालक व क्लीनर गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। वहां 55 वर्षीय क्लीनर हमीरपुर जिले के कुछना निवासी चूरामन को मृत घोषित कर दिया। चालक रणधीर को मामूली चोट आई। क्लीनर रणधीर का चूरामन सगा भाई था।