उन्नाव

सड़क की मरम्मत न होने पर किया गया प्रदर्शन

उन्नाव।

खपरा मुस्लिम बार्डर से नौ किलोमीटर खस्ताहाल मल्झा मटरिया मार्ग की मरम्मत न होने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बार्डर पर एकत्रित हुए और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर टांग दिया। तहसीलदार ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।

मार्ग पर आए दिन बाइक सवार गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। इससे 12 से अधिक गांव व मजरे जुड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने मोहान विधायक बृजेश रावत से लेकर सांसद साक्षी महाराज से मार्ग मरम्मत की गुहार लगाई लेकिन निराशा ही हाथ लगी। हिचकोले खाते सफल कर रहे ग्रामीणों में भगवानदीन, शिव गोविंद, वीरेंद्र, देवी प्रसाद, सुखलाल व ब्रजेश के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया। सभी ग्रामीण एकत्रित हुए और खपरा मुस्लिम बार्डर पर रोड नहीं तो वोट नही का बैनर टांग दिया। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तहसीलदार श्रीकृष्ण व चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ग्रामीणों की समस्या के बारे में उच्चाधिकारियों को बता दिया गया है। वहीं विधायक ब्रजेश रावत ने बताया कि 20 सालों से रोड खस्ताहाल पड़ी थी। सपा, बसपा के पदाधिकारी ग्रामीणों के जरिए रोड का मुद्दा बनवाकर सरकार की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं। उनके द्वारा रोड का टेंडर भी कराया जा चुका है। जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट- हरीश गुप्ता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button