पीएम रोजगार सृजन में दिया गया 75 लाख का लोन
जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी में विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदकों को कुल 75 लाख का लोन वितरित किया गया। उपायुक्त उद्योग करूणा राय ने बताया कि आनलाइन स्वरोजगार संगम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 506995 उद्यमी लाभार्थियों को जो 4314 करोड़ का ऋण वितरित किया है। उसमें जिले के लाभार्थी भी शामिल हैं। इस दौरान विश्वकर्मा सम्मान व ओडीओपी योजना के अंतर्गत टूल किट का वितरण भी किया गया। जिले की एनआइसी में आनलाइन स्वरोजगार संगम के दौरान उपायुक्त उद्योग और अग्रणी जिला प्रबंधक पीके आनंद ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में अंकुश साहू को इंटरलाकिग ब्रिक के लिए 25 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में विनोद कुमार को फर्नीचर वर्क के लिए 25 लाख और ओडीओपी वित्तपोषण सहायता योजना में अमन मिश्रा को जरी जरदोजी गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए 25 लाख का ऋण वितरित किया गया। इस अवसर पर ओडीओपी टूलकिट योजना में शारीबा एवं सुल्ताना को जरी जरदोजी में और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में जूली को दर्जी तथा हलवाई के लिए संतोषी को टूलकिट वितरित किया गया।
