उन्नाव

तीसरी लहर में सबसे ज्यादा संक्रमित अब तक

उन्नाव।

कोरोना की तीसरी लहर में शुक्रवार को 125 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। अचानक संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है। तीसरी लहर में अब एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में जिला अस्पताल के डॉक्टर, सुमेरपुर पीएचसी के तीन स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के दो सिपाही भी शामिल हैं। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 297 हो गई है।

आरटीपीसीआर जांच के लिए जिले से 16 जनवरी को भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट शुक्रवार को आई। एक साथ इतने संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य अधिकारी हरकत में आ गए। जांच रिपोर्ट में किसी का पता गलत है तो किसी का मोबाइल नंबर गलत लिखा है। ऐसे में स्वास्थ्य अधिकारियों को संक्रमितों का पता लगाने में दिक्कतें आ रही हैं। संक्रमितों में शहर के विभिन्न मोहल्लों में 12, शुक्लागंज में 28, पुरवा में तीन, सिकंदरपुर कर्ण में सात, सुमेरपुर में चार, गंजमुरादाबाद का एक व्यक्ति शामिल है।

बीघापुर में तीन, बांगरमऊ में नौ, नवाबगंज में 14, सिकंदरपुर सरोसी तीन, मियागंज में आठ, फतेहपुर चौरासी में दो संक्रमित मिले हैं। बिछिया में एक, सफीपुर में सात, हिलौली में आठ, हसनगंज में पांच, असोहा में दो, औरास में एक व लखनऊ का एक संक्रमित शामिल है। सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि इतनी अधिक संख्या में आठ महीने बाद संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार को 31 कोरोना मरीजों की हालत में सुधार हुआ है। अभी 1933 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

प्रेम शंकर तिवारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button