उन्नाव
पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
उन्नाव।
थाना क्षेत्र के भदेहरा के रहने वाले युवक का सुबह पेड़ पर शव लटकता मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है।
भदेहरा गांव का शंभू अवस्थीखेड़ा-पाल्हेपुर मार्ग पर पंचर बनाने का काम करता था। परिवार कानपुर में रहता है। सुबह उसका शव बबूल के पेड़ पर मफलर के सहारे लटका लोगों से देखा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस से जांच पड़ताल की। परिजन ने बताया कि वह करीब तीन साल पहले कानपुर से गांव आ गया था और वहां पंचर बनाने का काम करने लगा था। उसके तीन बच्चे व पत्नी कानपुर में रहते हैं। इंस्पेक्टर अवनीश सिंह ने बताया कि शंभू के भाई नेकराम की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
