उन्नाव

सड़क हादसों में एक युवती समेत चार की हुई मौत

उन्नाव।

जिले के अलग-अलग थाना-कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में युवती समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजते हुए शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। यह हादसे सदर, अजगैन व हसनगंज कोतवाली व आसीवन और दही थानाक्षेत्रों में हुए।

पंप आपरेटर को वाहन ने रौंदा, मौत

कानपुर देहात जिला क्षेत्र के थाना राजपुर के गांव डाढ़ापुर निवासी 38 वर्षीय अनुराग कटियार सोहरामऊ में संचालित पानी की टंकी में आपरेटर था। सोमवार दोपहर वह मोपेड से ड्यूटी से गांव जा रहा था। अभी वह सदर कोतवाली अंतर्गत लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित गदनखेड़ा चौराहा के पास गोशाला के सामने अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह रोड पर ही गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। उसके पास मिले मोबाइल से पुलिस ने स्वजन से बात कर जानकारी दी। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, युवती की मौत, युवक गंभीर

अजगैन कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव स्थित लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सदर कोतवाली अंतर्गत गदन खेड़ा बाइपास निवासी 23 वर्षीय कुलदीप पुत्र रामबहादुर सिंह व 19 वर्षीय श्रेया पुत्री सुशील कश्यप को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों हाईवे पर गिर गए। इसमें श्रेया की मौत हो गई और कुलदीप गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने निजी कार से दोनों को सीएचसी पहुंचाया। जहां कुलदीप का इलाज चल रहा है। सूचना पर स्वजन सीएचसी पहुंचे। मृतका के भाई ने बताया कि श्रेया लखनऊ के एक कोचिग सेंटर में परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसने फोन से बताया था कि वह बस से घर आ रही है। वहीं कुलदीप ने बताया कि श्रेया उसकी दोस्त थी। वह नवाबगंज आया था। श्रेया से बात हुई तो वह बस से उतरकर उसके साथ आ गई। तभी ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। कुलदीप के भाई प्रियांशू ने बताया कि वह मूल रूप से माखी थानाक्षेत्र के विरसिघपुर गांव के रहने वाले हैं और मौजूदा समय में गदनखेड़ा में रहते हैं। कोतवाल पवन सोनकर व चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

प्रेम शंकर तिवारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button