उन्नाव में मृत मिली दोनों लड़कियों के शरीर में जहर की पुष्टि
उन्नाव ।
मृत बुआ – भतीजी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. इसमें जहरीली पदार्थ की पुष्टि हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में जहरीला पदार्थ मिला है. जहरीला पदार्थ किस तरह का है इसे लेकर अबतक स्पष्टता नहीं आयी है. दूसरी तरफ कानपुर के अस्पताल में भरती एक और भतीजी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
दोनों के शरीर से मिले इस जहरीली पदार्थ की जांच की जा रही है. उन्नाव पुलिस लैब में इस जहरीले पदार्थ की जांच करेगी और यह पता करेगी कि यह कैसा जहर है. इसके लिए एसओजी की 10 टीम का गठन किया गया है. दूसरी तरफ परिजानों से भी पूछताछ की जा रही है. परिजनो ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र की तीन लड़किया खेत में घांस काटने गयी थी. इनकी उम्र 13 साल, 16 साल और 17 साल थी. इनमें से 13 और 16 साल की लड़कियों की मौत हो गयी है. जबकि 17 वर्षीय लड़की को अस्पताल में भरती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि यह विषाक्तता का मामला है, घटनास्थल पर किसी भी प्रकार के संघर्ष के कोई संकेत नहीं हैं और लड़कियों पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. इन लड़कियों की मौत को लेकर अलग- अलग बयान सामने आ रहे हैं।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मृत लड़कियों के भाई ने दावा किया कि उनके हाथ और पैर बंधे हुए पाए गए हैं. उसने बताया कि “वे खेत में घास इकट्ठा करने गए थे. आज, वे देर से लौटे, इसलिए हम उन्हें देखने गए. हमने उन्हें अपनी चुन्नी जैसे कपड़ों से बंधा हुआ पाया।