व्यापारियों में मंडी शुल्क को लेकर सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता की अगुवाई में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि लंबे अर्से से सूबे में मंडी शुल्क की समाप्ति के लिए आंदोलन किया जा रहा था। इस बीच पांच जून 2020 को प्रधानमंत्री ने देश से मंडियों का लाइसेंस नाइन-आर, सिक्स-आर, गेटपास और अन्य प्रावधानों को पूरी तरह समाप्त कर दिया, जिससे आम व्यापारियों को राहत मिली।
आगे कहा गया है कि व्यापार मंडल मंडी समिति के अंदर लग रहे शुल्क की समाप्ति की बात भी सदैव उठाता रहा है।व्यापारियों ने मांग की है कि प्रदेश में मँडी शुल्क को समाप्त कर दिया जाए। मंडी के अंदर कार्य करने वाले व्यापारियों को लाइसेंस जारी करके यूजर चार्ज और अन्य किसी माध्यम से 0.5 प्रतिशत शुल्क लगाया जाए। मंडी की दुकानों को फ्री होल्ड कर दिया जाए। ऐसा करने से सूबे आत्मनिर्भर हो सकेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में महामंत्री सुधीर चौधरी, स्वतंत्र देवल, पंकज अग्रवाल, संजीव शर्मा, रवि शर्मा आदि शामिल रहे।