वीडियो वायरल, छात्रों को नोटिस देने की तैयारी
पीलीभीत।
पीलीभीत-शाहजहांपुर हाईवे पर स्थित पौटा कलां के एक इंटर कॉलेज के गेट पर छात्रों द्वारा प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। पूरे मामले में प्रधानाचार्य ने डीआईओएस को सूचित करते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे कालेज के छात्रों को चिन्हित कर नोटिस देने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया गया है कि कॉलेज की कक्षा 12 के छात्र के द्वारा अनुशासनहीनता की गई थी। इसकी शिकायत प्रधानाचार्य को मिली। तब सख्त रवैया अपना कर सख्ती की गई थी। इसी क्रम में कॉलेज गेट के बाहर कुछ छात्रों द्वारा प्रधानाचार्य के खिलाफ धरना देकर नारेबाजी करने की घटना प्रकाश में आई। घटना को शांत करने के लिए जिरौनिया पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने इसमें भीड़ को समझाया।
इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पूरा मामला खुला। प्रधानाचार्य ने पूरे मामले से डीआईओएस को अवगत करा दिया है। कालेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि अनुशासनहीनता करने वाले छात्रों को चिन्हित कर नोटिस दे रहे हैं। कालेज में लड़कियां भी पढ़ती हैं। मिली लिखित शिकायत पर सख्ती की गई है।