युवा गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हेमंत गंगवार थाना पूरनपुर पीलीभीत में पहुंचकर दो लोगों को गौ हत्या में फरार चलने पर थाना प्रभारी से बात की और 2 दिन का आश्वासन दिया
पीलीभीत।
युवा गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हेमंत गंगवार के कुशल नेतृत्व में 16 दिसंबर 2021 को थाना पूरनपुर पीलीभीत में पहुंचकर दो लोगों को गौ हत्या में फरार चलने पर थाना प्रभारी से बात की और 2 दिन का आश्वासन दिया।
जनपद पीलीभीत थाना पूरनपुर में कुछ समय पूर्व गौ हत्या करते समय पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें 8 लोग मौके से भागने में सफल रहे पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर युवा गौ रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा अवगत कराया गया जिस पर मैं हेमंत भैया राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा गौ रक्षा वाहिनी दिनांक 16/12/2021 को अपनी टीम के साथ थाना पूरनपुर पहुंचा और प्रभारी निरीक्षक पूरनपुर से तत्काल फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आदेशित किया।
जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक मैं 2 दिन के अंदर फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया जिसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि नगर में बनी गौशाला में चलकर मौका मुआयना किया जाए जिसके बाद हम अपनी टीम के साथ गौशाला पहुंचे जहां हमने देखा कि वहां कुछ समय पूर्व मृत हो चुके बछड़े को गौशाला प्रबंधन किसी प्रकार की कोई देखभाल नहीं कर रहा है जिसके बाद हमने तत्काल गौशाला प्रबंधन एवं गौ सेवकों से तत्काल बछड़े का अंतिम संस्कार करने को आदेशित किया एवं भविष्य में गौ माता की सेवा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
हर इंसान को गौ कि रक्षा करनी चाहिए
हर इंसान को गौ कि रक्षा करनी चाहिए
हर युवा को गौ माता की रक्षा करनी चाहिए