पीलीभीत

भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय बॉसुरी महोत्सव का किया गया शुभारम्भ

पीलीभीत।

पीलीभीत भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा तीन दिवसीय बॉसुरी महोत्सव का शुभारंम्भ ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज पीलीभीत में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। आयोजित महोत्सव में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित जनप्रतिनियों, गणमान्य नागरिकों, छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद की सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, वन एवं वन्य जीव विरासत से आम जनमानस को परिचित कराया जा रहा है। बॉसुरी महोत्सव का मुख्य उददेश्य गंगा गोमती के प्राकृतिक सौन्दर्य, जनपद की पहचान, प्राचीनतम संस्कृति बॉसुरी वादन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा जनपद प्राकृतिक संम्पदा से परिपूर्ण है, शारदा एवं घाघरा नदी से घिरा पीलीभीत टाईगर रिजर्व पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र है, जंगल के बीचो-बीच स्थित चूका स्पाट अपनी सुन्दरता एवं सूर्यास्त के मनोरम दृश्य के कारण पर्यटन के लिए प्रसिद्व है। पौराणिक मान्यता के अनुसार गंगा गोमती का उद्गम स्थल जिले की तहसील कलीनगर के उत्तर पश्चिम में फुलहर झील से होता है। जिसकी निर्मल धारा जनमानस को धन-धान्य से परिपूर्ण करते हुये स्वच्छ अविरल धारि के अनुरूप होने की भावना का संदेश प्रदान करती है। जनपद की प्राचीनतम संस्कृति एवं कला का प्रतीक बॉसुरी के लिए भी प्रसिद्व है। इसके साथ ही साथ हमारे जनपद में उपलब्ध बॉसुरी कारीगरों को बढ़ावा देने हेतु अधिक से अधिक जोर दिया जा रहा है। जिससे कि बॉसुरी उद्योग को और अधिक बढ़ावा मिल सके।

आयोजित महोत्सव में जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूली छात्र/छात्रों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सभी का मनमोह लिया गया। महोत्सव में जनपद एवं अन्य शहरों से आये बॉसुरी वादकों द्वारा अपनी अपनी बॉसुरी की धुन सुनकर उपस्थित लोग आनान्दित हुए। जिसकी सभी द्वारा प्रंशासा की गई। नगर मजिस्ट्रेट एवं अन्य गणमान्य अधिकारियों द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं एवं बॉसुरी वादकों को मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त जिलाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा सूचना विभाग के द्वारा रूहेलखण्ड के अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथा एवं उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से संम्बन्धित मेगा कार्नर का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। उन्होंने अमर शहीदों की वीरगाथा एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व प्रदर्शनी का भ्रमण कर जायजा लिया गया और प्रदर्शनी की सराहना की गई। इसके उपरान्त उन्होंने एक एक कर परिसर में स्थापित विभिन्न पुष्ष प्रदर्शनी, वन्य एवं पर्यावरण मेगा स्टाल, साइंस कार्नर, बंगाली कार्नर, पंजाबी कार्नर साहित्य समागम, कृषि सहित अन्य मेगा स्टालों का जायेगा लिया गया।

बाईट,- पुलकित खरे/ जिलाधिकारी पीलीभीत

ब्यूरो रिपोर्ट- श्री कृष्ण मौर्य।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button