शतरंज और टेबिल टेनिस में खिलाड़ियों ने दिखाएं जौहर
पीलीभीत।
बांसुरी महोत्सव के तहत गांधी स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट अजेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी राज कुमार ने किया। शतरंज ओपन प्रतियोगिता में ब्लिट्स में अदनान आमिर प्रथम, पानव जगोता द्वितीय, सौरभ गिरि तृतीय, रैपिड में अदनान आमिर प्रथम, अंशुमान अग्रवाल द्वितीय, देवाशीष तृतीय स्थान पर रहे। टेबल टेनिस ओपन प्रतियोगिता में अतुल साहू प्रथम, कार्तिक पांडेय द्वितीय स्थान पर रहे।
जिलास्तरीय बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम सेमीफाइनल मैच गांधी स्टेडियम और बीसलपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें गांधी स्टेडियम की टीम विजेता रही। निर्धारित 10 ओवर में 117 रन का स्कोर बनाया, जिसमें राहुल और आयुष ने 25-25 रन का स्कोर किया। जवाब में उतरी बीसलपुर टीम ने निर्धारित 10 ओवर में सिर्फ 46 रन ही बना पाए, जिसमें सार्थक ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। दूसरा सेमीफाइनल मैच पूरनपुर क्रिकेट क्लब और पुलिस लाइन क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पुलिस लाइन टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 65 रन बनाए, जिसमें 28 रन इमरान ने किए। जवाब में उतरी पूरनपुर क्रिकेट क्लब ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर विजेता रही।
धमाकेदार फाइनल मैच गांधी स्टेडियम और पूरनपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें कैप्टन जगदीश सक्सेना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 12 ओवर में 85 रन का स्कोर बनाया, जिसमें शाहिद और मुनीष ने 38 और 19 रन का योगदान किया। जवाब में उतरी पूरनपुर क्रिकेट क्लब की टीम ने 10 ओवर एक बाल में मैच जीत लिया। पूरनपुर क्रिकेट क्लब टीम की ओर से हिमांशु सक्सेना ने सर्वाधिक 40 रन बनाएं। निर्णायक में जगदीश सक्सेना, नातिक अली, राजेश शर्मा रहे।
सीडीओ प्रशांत श्रीवास्तव और जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नरेंद्र यादव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृ़त किया। इस मौके पर स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ.आरपी गंगवार समेत काफी लोग मौजूद रहे।
