पीलीभीत

मा0 स्व0 चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) जी के जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा किसानों को किया गया सम्मानित

पीलीभीत।

नेशनल मिशन ऑनलाइन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टैक्नॉलाजी के सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अन्तर्गत गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी मा0 स्व0 चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के जन्म दिवस को आज किसान सम्मान दिवस के रूप में गांधी प्रेक्षागृह पीलीभीत में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित किसान मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने उपस्थित प्रगतिशील किसानों से फीता कटवाकर किया गया।
आयोजित किसान सम्मान दिसव पर मेले में लगे कृषि विभाग, कृषि उत्पादन मण्डी, उद्यान विभाग, मत्स्य, पशुपालन विभाग, वन्य एवं पर्यावरण एवं गन्ना विकास परिषद, रेशम, सुगन्धित पौधों की खेती के स्टालों का भ्रमण कर सम्बन्धित योजनाओ के बारे जानकारी प्राप्त कर आम जनमानस तक योजनाओं का लाभ पहुंचानले हेतु निर्देशित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि महापुरूष स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिनकी पहचान किसान पुरूष के रूप में की जाती है। उन्हांने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुये जमींदारी जैसी प्रथा का अन्त कर किसानों को पूर्ण अधिकार प्रदान किया गया। उन्होंने किसानों को उचित मूल्य प्रदान करने हेतु तथा कृषि उत्पादन को बढ़ाने का निरन्तर प्रयास किया गया। किसान मेले में आये किसान बन्धुओं को भेड पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन जैसे व्यवसाय कृषि के साथ साथ करने के प्रेरित किया गया। किसानों को नियमित मृदा परीक्षण कराकर और फसलचक्र अपना कर अधिक से अधिक उत्पादन बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में नये नये प्रकार से की जा रही खेती के सम्बन्ध में किसानों को पुराने रवैया को छोड़कर नये ढं़ग से खेती करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि बदलते जलवायु के साथ साथ खेती को नये तरीको से अपनाये और विविधीकरण की ओर बढे़ जैविक खेती करें, नई नई तकनीकी को किसान भाई अपनी खेती में प्रयोग कर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकेगें और अपनी आय में वृद्वि कर सकेगें।

आयोजित किसान सम्मान दिवस के अवसर पर गेहूॅ उत्पादन 68.30 कु0 प्रति हेक्टेयर उत्पादन में राजाराम ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कृषक राजाराम को जिलाधिकारी द्वारा रू0 7000/-, प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। गेहूॅ उत्पादन में महेश चन्द्र द्वारा द्वितीय स्थान, सीताराम मंसूर की दाल उत्पादन में प्रथम स्थान, नत्थूलाल मंसूर उत्पादन में द्वितीय स्थान, बुद्वसेन द्वारा धान उत्पादन में प्रथम व मनोज कुमार ग्राम पंजाबा द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त, सोयाबीन की खेती में प्रथम स्थान रक्षपाल, मो0 हनीफ पुष्प उत्पादन में प्रथम, फूलचन्द्र मौर्य गुलाब की खेती में प्रथम, प्रेमशंकर द्वारा मिर्च उत्पादन में प्रथम स्थान, ओमकार द्वारा टमाटर उत्पादन में प्रथम स्थान, सालिकराम द्वारा भिण्डी उत्पादन में प्रथम, रेशम उत्पादन में उत्तम कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया। कृषक बन्धुओं को जिलाधिकारी द्वारा शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहित अन्य अधिकारीगण, कृषक बन्धु उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट- श्री कृष्ण मौर्य।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button