ड्रमंड कॉलेज संचायिका फंड में नौ लाख का घपला, जांच के आदेश
पीलीभीत।
ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के संचायिका फंड में नौ लाख का घपला पकड़ में आया है। इससे हड़कंप मच गया। इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने दो सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच के आदेश जारी किए हैं।
स्कूल-कालेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में बचत के प्रति रुचि पैदा करने के लिए संचायिका बैंक की सुविधा दी गई थी। संचायिका खाता में प्रति महीने धनराशि को जमा करने की सुविधा थी। कालेज से पढ़ाई पूरी करते हुए संचायिका की धनराशि निकाल कर छात्र-छात्रा को दे दी जाती है। इसके लिए बकायदा संचायिका प्रभारी की नियुक्ति की गई। शहर के एक शिकायतकर्ता ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में संचायिका खाता से नौ लाख रुपये निकाल लेने की शिकायत की। इस मामले में जांच कराए जाने की मांग की गई। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दो सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच करने के आदेश कर दिए, जिसमें राजकीय इंटर कालेज न्यूरिया हुसैनपुर के प्रधानाचार्य सऊद अहमद अंसारी और राजकीय हाईस्कूल महोफ की प्रधानाचार्य सुखविंदर को जांच अधिकारी बनाया गया है। डीआईओएस ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि ड्रमंड कालेज के संचायिका फंड में नौ लाख रुपये निकालने की शिकायत प्राप्त हुई है। इस मामले में दो सदस्यीय समिति बनाकर जांच करने के निर्देश दिए गए। इस मामले में पूरी पारदर्शिता से जांच कराई जाएगी।