शुगर मिल असिस्टेंट मैनेजर की सड़क हादसे में मौत
पीलीभीत।
सब्जी लेकर बाजार से लौटते समय एलएच शुगर फैक्टरी रोड पर बरखेड़ा की बजाज शुगर मिल के असिस्टेंट केन मैनेजर तुलसीराम (44) की बाइक में मंगलवार को शाम अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवार को सूचना देकर शव मोर्चरी में रखवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव परिजन को सौंपा गया।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव अंडरायन निवासी अंकित वर्मा ने बताया कि उनके पिता तुलसीराम बरखेड़ा स्थित बजाज शुगर मिल में केन असिस्टेंट मैनेजर हैं। मौजूदा समय में वह परिवार के साथ शहर की अवध नगर कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार को शाम एलएच मिल रोड से स्टेशन चौराहा सब्जी खरीदने गए थे। लौटते समय अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उनको लेकर जिला अस्पताल पहुंची, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस से सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस को अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है।
