पीलीभीत

विभागों में नौकरी लगाने को लेकर लाखो रूपये ठगे, रकम वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

पीलीभीत।

टीम मोदी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश मीडिया प्रभारी लहर उजाला हिंदी दैनिक समाचार के पत्रकार और श्री कृष्ण सेवा समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण मौर्य को एक ठग राजकुमार शर्मा के द्वारा पीलीभीत से नंगा कर और समस्त बाल्मीकि समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले ठग का ऑडियो हुआ वायरल और इस प्रकरण मैं स्वास्थ्य विभाग विकास भवन पीलीभीत में तैनात डॉक्टर देवेंद्र अस्थाना और मंदाकिनी ट्रेडर्स मालिक सोहनलाल उर्फ दीपक वर्मा दिव्यानंद आश्रम पीलीभीत भी शामिल है।

रात्रि लगभग 11:00 बजे प्रदेश मीडिया प्रभारी टीम मोदी यूथ बिग्रेड श्री कृष्ण सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष व लहर उजाला समाचार पत्र पीलीभीत ब्यूरो चीफ श्री कृष्ण मौर्य ने ठग राजकुमार शर्मा पुत्र कैलाश बाबू शर्मा 112 मोहल्ला सीकरी गेट चंदौसी संभलऔर उमेश चंद्र मौर्य पुत्र नेतराम सिंह 501 कैथल संभल बालाजी प्लेसमेंट ऑर्गेनाइजर करन रत्नाकर मोहल्ला सुभाष नगर बरेली रोहित शर्मा उत्तर प्रदेश और भी इस गैंग में ठग है मेरी रेलवे स्टेशन बरेली में राजकुमार शर्मा से मुलाकात हो गई राजकुमार ने अपने आप को सीबीआई इंस्पेक्टर बिजनौर बताया और उमेश चंद्र मौर्य ने रेलवे का ठेकेदार बताया बोला मेरा रेलवे में ठेका है कोई बच्चा हो मुझे बता देना मैं नौकरी लगाता हूं मैंने उन दोनों ठगों का विश्वास करते हुए अपने रिश्तेदार सोमा मौर्य और अपना चचेरा भाई एक धीरेंद्र मौर्य मेरा बेटा अमन मौर्य कैप्टन राजकुमार मौर्य प्रवीन लोधी कमलेश पुत्र ओंकार छोटेलाल आकाश कश्यप राधेश्याम मौर्य कैलाश भारती ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह इन सभी से राजकुमार शर्मा और इन सभी ठगों पर भरोसा करते हुए रेलवे में सुपरवाइजर टिकट कलेक्टर की पोस्ट की बात की इन ठगो ने बच्चों की नौकरी लगाने के नाम पर 2लाख 83 हजार रुपए बताया मैंने इनके झांसे में आकर मैंने 83000 राजकुमार शर्मा उमेश चंद्र मौर्य को दिए और ठग कुलदीप करन रत्नाकर बालाजी प्लेसमेंट डॉक्टर देवेंद्र अस्थाना विकास भवन पीलीभीत ने अपने आप को एनएचएम जिला अध्यक्ष पीलीभीत बताया 1,50000 रुपए देवेंद्र अस्थाना ने नगद लिए बाकी रुपया काम होने के बाद देने का वादा किया 1साल बीत जाने के बाद बच्चों की नौकरी नहीं लगी तो मैंने ठगो को तलाशना शुरू किया तो एक दिन मुझे प्लेटफार्म रेलवे स्टेशन बरेली पर मिले मैंने तुरंत अपने दोस्त पत्रकार प्रदीप रस्तोगी की मदद से दोनों को पकड़ लिया तो दोनों ठगों ने मिलकर एक बार 25000 और एक बार 5000 कुल मिलाकर इन्होंने ₹30000 दे दिया ठीक उसी दिन कानूनी कार्रवाई से बचने के डर से 53000 हजार का तिरुपति इंटरप्राइजेज फर्म का चेक दिया चेक 53000 का नोटरी करा कर 25 फरवरी का वादा करते हुए चेक दिया जब चेक को खाते पर लगाया तो वह चेक बाउंस हो गया तो मैंने 31 मार्च को राजकुमार को फोन किया तो मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते समस्त बाल्मिक समाज को अनु सूचक शब्दों को बोलते हुए समस्त बाल्मिक समाज को ठेस पहुंचाई है हमें देख लेने की धमकी देते हुए पीलीभीत से नंगा कर ले जाने को दो-तीन साल में जान से मारने की धमकी देने लगा जिसका मैंने ऑडियो वायरल किया मुझे डर है इन ठगों के द्वारा कहीं मेरे साथ कोई अनहोनी न हो जाए मुझे बहुत डर लगता है मैं शुगर का मरीज हूं अगर कोई मेरे साथ अनहोनी होती है तो अनहोनी के जिम्मेदार यह सभी ठग होगेऔर इसी प्रकार जिनका पैसा मेरे द्वारा गया हुआ है यह सभी लोग भी हमें धमकियां देते रहते हैं मैं शुगर का मरीज हूं मुझे यह लोग बहुत टॉर्चर करते हैं मैने शासन प्रशासन से इन सभी ठगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी है और मेरा शासन प्रशासन से अनुरोध है यह लोग भी मुझे फोन कर परेशान न करें और अगर मुझे यह लोग परेशान करेंगे तो मुझे मजबूर होकर आत्महत्या य इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी इसके लिए ए सभी लोग स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button