पीलीभीत
लड़ाई झगड़े में गिरफ्तार आरोपियों की पैरवी कर समझौता कराने पहुंचे भाजपा नेता दरोगा भिड़े, नेता जी हुईं फजीहत,मामला बना चर्चा का विषय
पीलीभीत।
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली जहानाबाद पुलिस के द्वारा ग्राम कंजानाथ पट्टी में लड़ाई झगड़े के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिस पर क्षेत्र के एक कथित भाजपा नेता अपने साथियों के साथ गिरफ्तार आरोपियों की पैरवी कर समझौता कराने के लिए थाना जहानाबाद पहुंच गए,जहा पर एक दरोगा से बातचीत करने लगे,बातचीत करते करते ही दोनों लोगों में हॉट टॉक होने लगी,बताया जा रहा,मामला बिगड़ता देख और मौके की नजाकत को समझते हुए कथित नेताजी थाने के बाहर खिसक लिए।यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
