*वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
बलरामपुर
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर श्री बृजानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में -*
थाना सादुल्लाह नगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 10.07.2023 को वारन्टी सम्बन्धित न्यायालय CJJD/JM कोर्ट-09 बलरामपुर के आदेश के क्रम में मामला संख्या 557/2023 बनाम *निसार अहमद खाँ पुत्र आशिक अली निवासी लालपुर भलुहिया थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर* को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त*
1. निसार अहमद खाँ पुत्र आशिक अली निवासी लालपुर भलुहिया थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर ।
*गिरफ्तारकर्ता टीम*
1.उप निरीक्षक श्री परमानंद चौहान
2.हे0कां0 शैलेन्द्र राणा