थाना हर्रैया पुलिस टीम द्वारा विभिन्न मामलों से संबंधित 03 वारंटी गिरफ्तार
बलरामपुर।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार पांडेय थाना हर्रैया के कुशल नेतृत्व में-
थाना हरैया पुलिस टीम उ0 नि0 श्री कृष्ण प्रताप सिंह, सुनील कुमार पाल की टीम द्वारा
(1) मामला स0 1023/22धारा 498,323,504,506आईपीसी व 3/4डीपी एक्ट अभियुक्त पुजारी पुत्र ननकऊ निवासी भूलभुलिया थाना हरैया जनपद बलरामपुर
(2) मामला स0 584/13धारा 26F Act 27,29,31,51WLP Act के अभियुक्त जगराम पुत्र चौधरी निवासी गढ़वा थाना हरैया जनपद बलरामपुर
(3 ) मामला संख्या 3344/21धारा 26 Fact 27,29 31,51 wap act अभियुक्त किनके पुत्र बच्चा राम निवासी मोतीपुर थाना हरैया जनपद बलरामपुर
को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार कर्ता टीम*
1. उप निरीक्षक सुनील कुमार पाल
2. उप निरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह
3. हेड कांस्टेबल जयंत शुक्ला
4. कांस्टेबल मोहम्मद जावेद
5. कांस्टेबल राजन चौहान
6.कांस्टेबल संतोष कुमार
7. कांस्टेबल अतीश कुशवाहा