चोरी किये गये पम्पसेट ईंजन के साथ वाछिंत अभियुक्तगण गिरफ्तार
बलरामपुर।
पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला श्री संजय कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में :-
थाना कोतवाली उतरौला में उ0नि0 श्री रमेशचन्द्र उपाध्याय मय टीम के द्वारा थाना कोतवली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 204/2023 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. विनोद शर्मा पुत्र उदयराज शर्मा निवासी ग्राम भड़वाजोत चमरुपुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर 2. मोहम्मद अली पुत्र गुलाम जिलानी निवासी ग्राम चमरुपुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर को फक्कडदास चौराहा कस्बा उतरौला से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्तगण का विवरण
1. विनोद शर्मा पुत्र उदयराज शर्मा निवासी ग्राम भड़वाजोत चमरुपुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर ।
2. मोहम्मद अली पुत्र गुलाम जिलानी निवासी ग्राम चमरुपुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर ।
बरामदगी समान
1. एक अदद पम्पसेट सेट फील्ड मार्शल दो पार्टो में ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 श्री रमेशचन्द्र उपाध्याय
2. हे0का0 हरिकेश यादव
3. का0 नरेन्द्र कुमार ।