बाढ़ से बचाव एवं सहायता के लिए राप्ती नदी के सिसई घाट पर किया गया मॉक ड्रिल
बलरामपुर।
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बाढ़ से बचाव एवं सहायता के लिए राप्ती नदी के सिसई घाट पर किया गया मॉक ड्रिल।
जनपद में बाढ़/आपदा के दौरान विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर श्री अरविंद कुमार सिंह व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री केशव कुमार के नेतृत्व में राज्य आपदा विमोचन टीम व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बाढ़ से बचाव एवं सहायता के लिए राप्ती नदी के सिसई घाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन कर जिले में बाढ़ से बचाव की तैयारियों के संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सिंसई घाट बलरामपुर में मॉक ड्रिल कर पानी में फंसे लोगों और पशुओं को मोटर बोट से बाहर निकालने तथा राहत सामग्री पहुंचाने का अभ्यास किया गया।
अभ्यास के दौरान बचाव दल की टीम को बचाव के दौरान काम करने और सावधानी बरतने की कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करायी गई साथ ही लोगों को जागरुक कर बाढ़ में फंसने पर डेमो देकर लोगों को बचाव के उपाय बताए गए।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर व स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित बाढ़ के समय तत्पर रहने वाले सभी विभागों के अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।