मु0अ0सं0 120/05 धारा 307 भा0द0वि0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर से संबंधित 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार
बलरामपुर।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्र0नि0 महोदय थाना तुलसीपुर के कुशल नेतृत्व में-
उ0नि0 कृष्णानंन्द पाण्डेय , हे0का0 आनंद कुमार, हे0का0 रवि प्रकाश द्वारा मा0 न्याया0 A.C.J.M/F.T.C. महोदय द्वारा जारी NBW आदेश के क्रम में मु0अ0सं0 120/05 धारा 307 भा0द0वि0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर से सम्बंधित वारंटी 1. कन्हई पुत्र हुक्मे उर्फ मोहन नि0 चमर बोझिया थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर 2. गनेशी पुत्र छोटे नि0 प्रेम नगर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. कन्हई पुत्र हुक्मे उर्फ मोहन नि0 चमर बोझिया थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर
2. गनेशी पुत्र छोटे नि0 प्रेम नगर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर
