बलरामपुर
शांति भंग में 03 अभियुक्त गिरफ्तार
बलरामपुर।
थाना गौरा चौराहा बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय बलरामपुर भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त
1. रिजवान पुत्र अल्ताफ
2. जावेद पुत्र अल्ताफ
निवासी गण पिपरा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर।
3- नूर मोहम्मद पुत्र मोती
निवासी ग्राम महुआ थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तार कर्ता टीम*
1- उ0नि0श्री रामभजन प्रजापति
2- उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह
2-का0 प्रमोद कुमार
3-का0 मुकेश गुप्ता
